Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHigh-Speed Hoo-Hoo Vehicle Collides with Auto and Car in Jamalpur No Injuries Reported

ब्रेक फेल होते ही हुड़हुड़िया ने ठोक दी ऑटो, और ऑटो अनियंत्रित होकर फोर व्हीलर को ठोका, अफरातफरी

लते ही जमालपुर थाना के एसआई कुंदन कुमार ने वाहन चालक को पकड़ कर लिया तथा हुड़हुडिया को जब्त कर थाने ले गयी है। इस बावत एसआई कुंदन कुमार ने बताया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 11 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के अति व्यस्तम चौक जुबलीवेल चौक पर शुक्रवार की शाम तेज गति से आ रही एक हुड़हुड़ि वाहन ने ऑटो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो वाहन ने भी एक चार पहिया वाहन को ठोक दिया है। इससे जुबलीवेल चौक पर अफरातफरी मच गयी। हालांकि इसबीच किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आयी। सूचना मिलते ही जमालपुर थाना के एसआई कुंदन कुमार ने वाहन चालक को पकड़ कर लिया तथा हुड़हुडिया को जब्त कर थाने ले गयी है।

इस बावत एसआई कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे बड़ा पुल से एक हुड़हुड़िया वाहन लेकर चालक जुबलीवेल चौक आ रहा था। अचानक उनका हुड़हुड़िया वाहन का ब्रेक फेल हो गया और सामने एक ऑटो वाहन को सीधी टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से ऑटो वाहन भी अनियंत्रित हो गयी और एक चार पहिया वाहन को ठोक दिया है। चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन मालिक ने वाहन को नुकसान मामले में कोई आवेदन थाने में नहीं दिया है। बावजूद इसके हुड़हुड़िया वाहन को जब्त कर लिया है।

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुंगेर व जमालपुर में बिना लाइसेंस, बिना नंबर और किसी परिवहन दस्तावेजों के ही हुड़हुड़िया वाहन सड़कों दौड़ रही है। इस वाहन को बंद करने आदेश भी कई बार जारी किया गया। जरूरत से ज्यादा वजनी सामानों को लेकर हुड़हुड़िया चालक सड़कों पर तेज गति से रोज दौड़ लगाते हैं। छोटी ही ठेलानुमा वाहन में जेनरेट फिट कर कभी छड़, गिट्टी, सीमेंट तो कभी लंबा-लंबा बांस ढोते नजर आते हैं। घटना-दुघर्टनाएं के अलावा शहर में ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन जाती है। लेकिन इसपर ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की कोई सख्ती काम नहीं आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें