मापदंड के अनुरूप काम नहीं करने वाली आशा सेवामुक्त
मुंगेर के पतभड़ा पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर मथुरा की आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी को काम नहीं करने पर सिविल सर्जन ने सेवामुक्त कर दिया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग की...
मुंगेर, निज संवाददाता । मापदंड के अनुरूप काम नहीं करने वाली तारापुर के पतभड़ा पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर मथुरा में कार्यरत आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी को सिविल सर्जन ने सेवामुक्त कर दिया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग का गाइडलाइन है कि वैसी आशा जो अपने क्षेत्र में कार्य नहीं कर रही है, उसे चिन्हित कर सेवामुक्त किया जाए। इस आलोक में एचडब्ल्यूसी मथुरा में कार्यरत आशा अनिता कुमारी को सेवामुक्त किया गया है। उक्त आशा किसी भी निर्धारित मापदंड पर काम नहीं कर रही थी। जिले में कुल 982 आशा कार्यरत है। मापदंड के अनुरूप काम नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ता को चिन्हित कर सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।