Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHealth Camp Organized in Jamalpur for Community Wellness

अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे शहरवासी, दवाई लेने के पहले जांच कराएं: डॉ. त्रिप्ती

जमालपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने इमामवाड़ा नंबर 4 परिसर में एक मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें बीपी, शुगर और हृदय समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 20 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे शहरवासी, दवाई लेने के पहले जांच कराएं: डॉ. त्रिप्ती

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्स डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर बुधवार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर की ओर से स्थानीय नप वार्ड नंबर 21 स्थित इमामवाड़ा नंबर 4 परिसर में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नप वार्ड पार्षद निकिता कुमारी ने की, तथा संचालन पार्षद प्रतिनिधि जमालपुर शहरी फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। शिविर में करीब 150 महिला, पुरुष व बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी। इनमें अधिकांशत: बीपी, शुगर, हृदय सहित पेट की समस्याएं संबंधित मामले थे। मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर की डॉ. त्रिप्ती ने कहा कि शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवाश्यकता है। समय समय पर अपने स्वस्थ्य की जांच शहरी स्वस्थ्य केंद्र में कराए। तभी किसी तरह की दवाईयां। उन्होंने कहा कि बीमारियों गंदगी से ज्यादा होती है। साफ सफाई पर ध्यान और हरी सब्जियां का सेवन कर नियिमित व्यायायम करें। मौके पर एएनएम सुलेखा, प्रीति, आनंद गुप्ता सहित मो. फारुख, लाजवंती देवी, सुधा देवी, श्यामा देवी, प्रदीप साह, देव नारायण दास, राजा राउत, अबोद पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें