Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHealth and Wellness Center Review Meeting Poor Performance Leads to Salary Suspension

दो माह में एक भी ओपीडी नहीं करने वाली सीएचओ का वेतन रोका

मुंगेर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा बैठक हुई। सिविल सर्जन ने ओपीडी की कमी पर नाराजगी जताई और कई सीएचओ का वेतन रोकने का आदेश दिया। समीक्षा के दौरान परफारमेंस में सुधार का निर्देश दिया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 28 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
दो माह में एक भी ओपीडी नहीं करने वाली सीएचओ का वेतन रोका

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेंस सेन्टर पर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में हुई। सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिंहा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में एचडब्ल्यूसी के सीएचओ मौजूद थे। इस अवसर पर डीपीएम फैजान आलम अशरफी, डीपीसी सुजीत कुमार, डीसीएम निखिल राज सहित अन्य मौजूद थे। समीक्षा के दौरान सदर प्रखंड के दरियापुर एचडब्ल्यूसी में दो माह ओपीडी की संख्या 0 पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन ने सीएचओ ममता कुमारी का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन कटौती क्यों नहीं की जाए इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया। एचडब्ल्यूसी सिंहिया में ओपीडी 300 से कम रहने पर सीएचओ रागिनी कुमारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित एचडब्ल्यूसी बरियारपुर नीरपुर की सीएचओ अफरोजा खातुन, संग्रामपुर झिकुली सीएचओ प्रीति सक्सेना, धरहरा के माताडीह सीएचओ अर्चना, महगामा सीएचओ कंचन कुमारी, सदर प्रखंड के हसनपुर सीएचओ दिव्यांका, कटरिया सीएचओ भानू कुमारी, जमालपुर के गौरीपुर सीएचओ रिविका से स्पष्टीकरण की मांग की गई। डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होने वाली ओपीडी, पैथोलाजिकल जांच, दवा वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी, लो बर्थ वेट वाले नवजात को एनआरसी भेजने तथा वित्तीय वर्ष 24-25 में व्यय राशि की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कई एचडब्ल्यूसी का लो परफारमेंस पाया गया। जिस पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जताते हुए वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है, साथ ही परफारमेंस में सुधार का निर्देश दिया है। बेहतर परफारमेंस करने वाली सीएचओ को सिविल सर्जन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें