Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHazmulla of Begusarai gave Dilkhush a beating in Dangal

दंगल में बेगूसराय के हजमुल्ला ने दिलखुश को दी पटखनी

हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता प्रखंड के शामपुर दुर्गा मंदिर समिति की ओर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 19 Feb 2021 04:31 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता

प्रखंड के शामपुर दुर्गा मंदिर समिति की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बेगूसराय, मुंगेर भागलपुर, मीरहट्टी, हेरु दियारा, अग्रहण, मंझगांय, लोहरा, बहिरा आदि के लगभग दर्जन भर पहलवानों ने दंगल में अपना दम दिखाया।

बेगूसराय के हजमुल्ला ने बहिरा के दिलखुश को पराजित किया। जबकि हेरु दियारा के रणवीर, अरविंद और बेगूसराय के नसीम के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। विजयी पहलवानों में छोटू, रोहित, दीवाना, नौशाद, वीरू, रवीन, सूरज आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। जबकि प्रतियोगिता में अख्तर, रुपेश, कैलू पासवान, रुस्तम, राकेश, सिकंदर, धीरज आदि ने दंगल में खूब आजमाइश की।

विजयी हुए पहलवानों को पारितोषिक और मेडल प्रदान किया गया। मैच के रेफरी नवीन चन्द्र सिंह थे। इस मौके पर शामपुर थाना के एएसआई केडी यादव, भोला तांती, पल्सर बाबा, पंकज किशोर, पीआरएस विकास कुमार, वरुण मंडल, त्रिभुवन सिंह, किशोर यादव, राजीव सिंह,

कपिलदेव मंडल, लालू सिंह, धारो पंडित, मुकेश पासवान, श्रवण मंडल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें