जमालपुर जेएसए ग्राउंड में आज आएंगे गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर, तैयारी पूरी
व अन्य पुलिस-पदाधिकारी फोटो जेएमपी: 2: जेएसए ग्राउंड में बनाया गया भव्य पंडाल स्थल पर कार्यक्रम की जानकारी देते महासत्संग के पदाधिकारी जमालपुर जेएस

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर जेएसए ग्राउंड में सोमवार को गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर आएंगे। तथा जमालपुर व मुंगेरवासियों दुर्लभ शिवलिंग के दर्शन कराएंगे। जेएसए ग्राउंड में उज्ज्वल बिहार महासत्संग की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगा। गुरुदेव भक्तों व शहरवासियों को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे, ध्यान-साधना के साथ भजन कार्यक्रम किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अमृतानंद ने दी है। उन्होंने बताया कि गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर बिहार करीब 12 साल बाद आ रहे हैं। तथा देश में सनातनी परंपरा को बढ़ावा देने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि सोमनाथ में दुर्लभ शिवलिंग था। तथा उस समय ही यह भविष्यवाणी की गयी कि जब श्रीराम लला के मंदिर की स्थापना हो जाएगी, तब शंकर जी को यह दुर्लभ शिवलिंग सौंप दिया जाय। श्रीश्री रविशंकर जी के पास दुलर्भ शिवलिंग पहुंच गया। जिसे बीते जनवरी माह से पूरे देशवासियों को दर्शन कराने निकले हैं। इसी क्रम में बिहार के जमालपुर आज आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व हरियाणा, दिल्ली हो चुका है। अब जमालपुर के बाद पटना, गया, पूर्णिया सहित अन्य जगहों पर जाएंगे। पूरे देश में दर्शन के बाद सोमनाथ में स्थापित की जाएगी। मौके पर जितेंद्र कुमार, आकर्षण खुराना, डिम्पल खुराना, जेजे राम जी, राजेश कुमार, प्रह्लाद राउत, प्रवीण शंकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
महासत्संग स्थल का एसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम:
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ राजेश कुमार, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित अन्य ने जमालपुर के जेएसए गाउंड में महासत्संग स्थल का जायजा लिया, तथा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया गया है। मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जमालपुर में आयोजित होने वाले महासत्संग कार्यक्रम में विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे। जगह जगह पुलिस-प्रशासन की प्रतिनियुक्तियां की जा रही है। वहीं कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर भी जवान तैनात रहेंगे। ताकि कार्यक्रम के बीच किसी तरह की खलल उत्पन्न न हो सके। इधर, द आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से विशेष सुरक्षा के लिए गेट पास वितरित किया गया है। वहीं जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।