Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGuest Teachers at Munger University Demand Resolution of Service Renewal Issues

मुंगेर विवि के अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार में विसंगति को लेकर की अपील

मुंगेर विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार और नवीनीकरण प्रक्रिया में हो रही समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। डॉ. विश्वनाथ के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 10 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने अपनी सेवा विस्तार और तय नवीनीकरण प्रक्रिया में हो रही विसंगतियों को लेकर चिंता जाहिर की है। इस संदर्भ में जेएमएस कॉलेज, मुंगेर में इतिहास विभाग में नियुक्त अतिथि प्राध्यापक डॉ विश्वनाथ ने नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू करने एवं सेवा विस्तार में विसंगति दूर करने नवीनीकरण प्रक्रिया समय पर पूरी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, वर्ष- 2023-24 में सेवा अवधि में कटौती से हो चुका है नुकसान। वहीं, डॉ विश्वनाथ के नेतृत्व में अतिथि प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कुलपति से अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को सौंपा। इस संबंध में डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या- 1594 (20 अगस्त 2014) और 15/ए-2-01/2014-925 (13 अप्रैल 2021) के आलोक में 7 जनवरी 2023 को अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन, सेवा विस्तार के नवीनीकरण में 6 दिसंबर- 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच शिक्षण कार्य बाधित हुआ। इसके साथ ही जून 2023 के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि भी गणना में जोड़ ली गई, जिसके कारण अतिथि शिक्षकों की सेवा मात्र 10 महीने की ही रही। इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई, बल्कि शिक्षकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें