मुंगेर विवि के अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार में विसंगति को लेकर की अपील
मुंगेर विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने सेवा विस्तार और नवीनीकरण प्रक्रिया में हो रही समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। डॉ. विश्वनाथ के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने...
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने अपनी सेवा विस्तार और तय नवीनीकरण प्रक्रिया में हो रही विसंगतियों को लेकर चिंता जाहिर की है। इस संदर्भ में जेएमएस कॉलेज, मुंगेर में इतिहास विभाग में नियुक्त अतिथि प्राध्यापक डॉ विश्वनाथ ने नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू करने एवं सेवा विस्तार में विसंगति दूर करने नवीनीकरण प्रक्रिया समय पर पूरी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, वर्ष- 2023-24 में सेवा अवधि में कटौती से हो चुका है नुकसान। वहीं, डॉ विश्वनाथ के नेतृत्व में अतिथि प्राध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कुलपति से अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को सौंपा। इस संबंध में डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संकल्प संख्या- 1594 (20 अगस्त 2014) और 15/ए-2-01/2014-925 (13 अप्रैल 2021) के आलोक में 7 जनवरी 2023 को अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन, सेवा विस्तार के नवीनीकरण में 6 दिसंबर- 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच शिक्षण कार्य बाधित हुआ। इसके साथ ही जून 2023 के ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि भी गणना में जोड़ ली गई, जिसके कारण अतिथि शिक्षकों की सेवा मात्र 10 महीने की ही रही। इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई, बल्कि शिक्षकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।