लक्ष्मी नारायण व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के पूर्व, कराया नगर भ्रमण लक्ष्मी नारायण व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के पूर्व, कराया नगर भ्रमण
तारापुर के बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर में संगमरमर की लक्ष्मी नारायण और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण उत्सवी माहौल में हुआ। विद्वान पंडितों द्वारा पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ...

तारापुर, निज संवाददाता। माधोडीह स्थित बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को एक भव्य धार्मिक आयोजन के तहत संगमरमर से निर्मित लक्ष्मी नारायण व भगवान गणेश की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण उत्सवी माहौल में कराया गया। मंदिर में स्थापना से पूर्व इन प्रतिमाओं की वैदिक विधियों के अनुसार विधिवत पूजा विद्वान पंडितों के द्वारा कराई गई। नगर भ्रमण कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्यों सहित दर्जनों श्रद्धालु व ग्रामीण बड़ी आस्था और उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए नगर का भ्रमण किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा वातावरण धार्मिक उत्साह और भक्ति से ओत-प्रोत नजर आया।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर विद्वान पंडित चंदन झा के द्वारा कराये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा में अपनी धार्मिक भूमिका निभा रहे यजमानों ने सभी धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना किया। बुधवार की देर संध्या तक पूजा संपन्न होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा किये हुए प्रतिमाओं को विधिवत मंदिर में विराजमान किया जाएगा। मंदिर में प्रतिमा स्थापना के बाद मंदिर परिसर में दो दिवसीय अखंड रामधुन का आयोजन किया जायेगा।इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।