श्याम प्रभु के जयकारों के बीच निकाली निशान यात्रा
शनिवार को श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा गोविंद देव मंदिर से निकाली गई। भक्तों ने 8 किलोमीटर की पदयात्रा की, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। प्रभु श्याम के जयकारों के बीच यात्रा जमालपुर में समाप्त...

मुंगेर। शनिवार को श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी। निशान यात्रा को लेकर खाटू श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर लोगों में उत्साह दिखा। हम बाबा के लाडले संस्था की ओर से आजाद चौक स्थित गोविंद देव मंदिर से निशान यात्रा निकाली गयी। प्रभु श्याम की झांकी के साथ निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष भक्त श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। प्रभु श्याम के जयकारे के बीच पदयात्रा में शामिल भक्त शहर के राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, जुवलीबेल चौक, कौड़ा मैदान होते हुए जमालपुर की ओर बढ़ चले। करीब 8 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान भक्त प्रभु श्याम की भक्ति में तल्लीन दिखे। प्रभु श्याम के जयकारे से पूरा मार्ग गूंज रहा था। जमालपुर पहंुचने पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित प्रभु श्याम मंदिर में पूजाकर निशान चढ़ाया। निशान यात्रा के संयोजक हर्ष खेतान थे। निशान यात्रा में दिलीप सर्राफ, उमेश राजगढ़िया, दीपक जालान, अर्चना बजाज, किरण खेतान, संजय चमड़िया, ऋषभ, आयूष, शशांक, नीतीन खेतान के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।