पद्म भूषण शारदा सिन्हा को समर्पित होगा महाआरती वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
खड़गपुर के बड़ी दुर्गा मंदिर में महाआरती के 20वें वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पद्म भूषण स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित होगा। शहरी और...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता शनिवार को अपराह्न 3 बजे नगर के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर में महाआरती के 20वें वार्षिकोत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि इस बार महाआरती वार्षिकोत्सव समारोह पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पद्म भूषण स्वर कोकिला बिहार विभूति शारदा सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष श्री सिन्हा और उपसचिव अमित कुमार ने बताया कि महाआरती के 20वें वर्षगांठ पर इस बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और बच्चियां अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि इस बार स्थानीय स्तर पर बच्चे बच्चियों की प्रतिभागिता पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।