11 मई को सद्गुरू महर्षि मेंही की 141 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनेगी, जनसंपर्क अभियान शुरू
जमालपुर में 11 मई को संतमत सत्संग आश्रम में सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस की 141वीं जयंती मनाई जाएगी। समारोह में प्रभात फेरी, सत्संग, प्रवचन, भजन और सामूहिक भंडारा का आयोजन होगा। सभी धर्मों के लोग इस...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय नयागांव स्थित संतमत सत्संग आश्रम में आगामी 11 मई (रविवार) को वैशाख शुक्ल चतुर्दशी पर सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस की 141वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी जाएगी। जंयती समारोह की शुरूआत आश्रम परिसर में प्रभात फेरी जुलूस निकेली, जो शहर के मुख्य बाजारों से गुजरेंगी। इसके बाद आश्रम परिसर में सत्संग, प्रवचन, भजन, सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी आश्रम के प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि सद्गुरू महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज सर्वधर्म समन्वयकारी के महान संत थे। यही कारण है कि उनके परम पावन जयंती के अवसर पर सभी धर्म के लोग भाग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि जयंती समारोह की सफलता के लिए के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी है। सत्संगियों की टोली नयागांव, मुंगरौडा, आशिकपुर सहित आसपास के क्षेत्र में चलाया गया। मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी रामदेव बाबा, ओमप्रकाश गुप्ता, सीताराम विद्या, रामस्वरूप मंडल, भुज नारायण पंडित, अंबिका तांती, आशीष कुमार अधिवक्ता, सुभाष चौरसिया, प्रमोद यादव, अभिमन्यु साह, दिवाकर कुमार, जयराम ठाकुर, मालती देवी, जानकी देवी, सुभद्रा देवी, प्रेमलता देवी सहित दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।