7 दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान-यज्ञ कथा की तैयारी को लेकर पंडाल का निर्माण करते भक्त
प्ताह ज्ञान-यज्ञ सह संगीतमय कथा 19 जनवरी से शुरू, तैयारी में जुटे भक्त जमालपुर। निज प्रतिनिधि रामपुर ग्रामवासियों की ओर से इस साल भी सात दिवसीय श्री
जमालपुर। निज प्रतिनिधि रामपुर ग्रामवासियों की ओर से इस साल भी सात दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान-यज्ञ सह संगीतमय कथा का आयोजन कल यानि 19 जनवरी से समारोहपूर्वक किया जाएगा। यह श्रीश्री 108 श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान-यज्ञ सह संगीतमय कथा रेलवे हाई स्कूल, रामपुर मैदान में प्रारंभ होगा। तथा आगामी 26 जनवरी तक जारी रहेगा। इसमें परम पूज्यनीय किशोरी जी का प्रवचन होगा। इसकी तैयारी में रामपुरवासी जुट गए हैं। शुक्रवार को ग्रामीवासियों व धर्मप्रेमियों ने कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल निर्माण कराया, वहीं इसकी सफलता को लेकर बैठक की।
इस बावत इस बावत कार्यक्रम के अध्यक्ष बबली सिंन्हा ने बताया कि बीते 8 वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम जारी है। इस श्रीमद्भागवत कथा में इसबार भी जमालपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर सहित सूबे के विभिन्न जिलों व आस-पास क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार उर्फ पारस, सुजाता देवी, पूनम देवी, आशा देवी, शिवानी देवी, गोपाल प्रसाद, डॉ. भरत पोद्दार, सदानंद मंडल, चितरंजन मंडल, अरुण मंडल, विनोद चौरसिया, गुलशन सिंन्हा, संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 जनवरी की सुबह 9 बजे नगर में कलश भ्रमण जुलूस निकाली जाएगी। वहीं 19 से 26 जनवरी तक नित्यदिन दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक परम पूज्यनीय किशोरी जी का प्रवचन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।