Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Serious About Land Dispute Resolution but Jamabandi Raiyat Face Continuous Issues in Kharagpur

लगान कटाने पर लगा लॉक, सैकड़ों किसान लगान अपटूडेट को लेकर लगा रहे चक्कर

खड़गपुर में जमीन संबंधी विवाद के समाधान के लिए सरकार गंभीर है, लेकिन जमाबंदी रैयतों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 124 मौजों में 1000 से अधिक रैयतों के लगान पर लॉक लगने से लोग कार्यालय के चक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 1 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता जमीन संबंधी विवाद के निष्पादन के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, इसके बावजूद जमाबंदी रैयत की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग द्वारा रोज नए-नए नियम का हवाला देते हुए लोगों को परेशान किया जा रहा है। खड़गपुर अंचल के कुल 124 मौजों में लगभग 1000 से भी अधिक जमाबंदी रैयतों के लगान लेने पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा लॉक लगाये जाने से लोग रोज कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, इसके बावजूद लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जानकारी देते हुए जमाबंदी रैयत भदौरा के मुद्रिका मिस्त्री ने बताया कि बेवजह हमारे लगान कटाने पर लॉक लगा दी गई है जिससे हमें परेशानी होने के साथ सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है और संबंधित अधिकारी इस मामले से पूरी तरह बेखबर नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व अंचलाधिकारी के नाम से आवेदन देकर लगाए गए लॉक को हटाए जाने की गुहार लगाई थी ,पर आज तक लगान अपटूडेट नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा खड़गपुर भूमि सुधार उपसमाहर्ता का अतिरिक्त प्रभार रहने के कारण नियमित कार्यालय में समय नहीं देने से लोग अपने काम के लिए रोज कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं । स्थानीय जमाबंदी रैयत ने जिला अधिकारी से डीसीएलआर द्वारा लगान पर लगाए गए लॉक को हटाए जाने की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं आधिकारी

अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिनका लगान अपटूडेट पर लॉक लगी है उनके द्वारा दिए गए आवेदन को निष्पादन के लिए डीसीएलआर कार्यालय भेज दिया जा रहा है। एडीएम मनोज कुमार को जब इस मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि वे खड़गपुर डीसीएलआर का अतिरिक्त प्रभार में है। उन्हें और भी कई विभाग की का प्रभार है जिस कारण खड़गपुर कार्यालय में कम समय दे पाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले का निष्पादन के लिए उन्हें निर्देश दिया जाएगा ताकि लोगों को लगान रसीद कटाने में परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें