Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGhazipur becomes cricket champion

गाजीपुर बना क्रिकेट चैंपियन

तारापुर | निज संवाददाता शनिवार को गाजीपुर के ईदगाह मैदान में मौलाना आजाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 7 March 2021 03:36 AM
share Share
Follow Us on

तारापुर | निज संवाददाता

शनिवार को गाजीपुर के ईदगाह मैदान में मौलाना आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेलाडीह बनाम गाजीपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने फीता काटकर किया। मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।

गाजीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बेलाडीह की टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन पर ही सिमट गई।बेलाडीह की ओर से बादल ने 17 बॉल में 32 सर्वधिक रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की टीम ने 4 विकेट खोकर 16 ओवर में आवश्यक रन बनाकर फाइनल जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच 32 बॉल में 60 रन बनाने वाले आमिर सोहेल को दिया गया।टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले आमिर सोहेल को मैन ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को तारापुर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अकरम ने मुखिया प्रतिनिधि पप्पू खान हीरो शो रूम के प्रोपराइटरअफजल होदा प्रखंड राजद अध्यक्ष मो० रफी उज्जमा डा. मनोज चौधरी मो. इजहार मो.इमरान फिरदौसी एवं सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।

कमेटी के द्वारा विजेता टीम को 15 हजार तथा उपविजेता को 8 हजार की नकद राशि प्रदान की गई फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका सफदर एवं अमीन ने निभाया। अफरोज आलम मोहम्मद हमजा स्कोरर शाहिद अमीम एवं वासु ने आंखों देखा हाल सुनाया। फाइनल मैच के दौरान दर्शकों से पूरा मैदान खचाखच भरा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें