साहित्यकार प्रो. मंजू कुमारी को साहित्यिक संस्था गंगोत्री ने किया सम्मानित
फोटो: मुंगेर-2, साहित्यिक संस्था गंगोत्री के सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली साहित्यकारा प्रो मंजू कुमारी एवं साथ में मुख्य अतिथि तथा अतिथि
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था गंगोत्री ने रविवार को मुंगेर के साहित्यकारों को उनकी रचनाओं के लिए सम्मानित गया। साहित्यकार नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुंगेर के साहित्यकार एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज में दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्षा प्रो (डॉ) मंजू कुमारी, मध्य विद्यालय, गुलालपुर, जमालपुर की शिक्षिका सह शायरा रख्शां हाशमी, साहित्यकार प्रियंका कुमारी एवं विजय कुमार गुप्त को सम्मानित किया गया। प्रो मंजू कुमारी को उनकी रचना 'मोहभंग'के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि सह मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो (डॉ) भवेश चंद्र पांडेय ने सम्मानित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुल अनुशासन प्रो (डॉ) संजय कुमार एवं साहित्यकारों में राजस्थान से आए नीरज दहिया, समारोह के संयोजक ज्योति सिन्हा, सचिव सलिल कुमार, विजेता मुगलपुरी एवं अभिनेता राजन कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। समारोह का आयोजन गंगोत्री संस्था के संस्थापक स्व. प्रो शिवचंद्र प्रताप के माधोपुर, मुंगेर स्थित आवास पर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।