Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGanga water level recorded migration of people also stopped

गंगा के जलस्तर में दर्ज की गई कमी, लोगों का पलायन भी थमा

गंगा के जलस्तर में सोमवार को भी हल्की कमी दर्ज की गई। किंतु दोपहर बाद गंगा का जलस्तर फिर से स्थिर हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे के बाद गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी हो सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 21 July 2020 03:41 AM
share Share
Follow Us on

गंगा के जलस्तर में सोमवार को भी हल्की कमी दर्ज की गई। किंतु दोपहर बाद गंगा का जलस्तर फिर से स्थिर हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे के बाद गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर जिले में संभावित बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।

36.98 मीटर पर स्थिर है गंगा का जलस्तर: शनिवार को गंगा का जलस्तर स्थिर हो जाने के बाद रविवार से इसमें कमी दर्ज की जाने लगी थी। सोमवार को भी गंगा के जलस्तर में हल्की कमी दर्ज की गई। किंतु दोपहर बाद से गंगा का जलस्तर पूरी तरह स्थिर हो गया। केंद्रीय जल आयोग के कुशल कार्य सहायक सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को गंगा का जलस्तर 36.98 मीटर पर स्थिर हो गया। उन्होंने बताया कि पटना तथा हाथीदह में गंगा के जलस्तर में फिर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे यह संभावना है कि अगले 24 घंटे के बाद मुंगेर जिले में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें