फिर से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर
पिछले चार दिनों से स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी आरंभ हो गयी है। हालांकि जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार काफी धीमी है। साथ ही यह संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को फिर से...
पिछले चार दिनों से स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी आरंभ हो गयी है। हालांकि जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार काफी धीमी है। साथ ही यह संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को फिर से जलस्तर स्थिर हो सकता है। किंतु जलस्तर में बढ़ोतरी देख फिलहाल दियारावासियों तथा तटवर्ती इलाके के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है।
केंद्रीय जल आयोग के हरेराम कुमार ने बताया कि गुरुवार को गंगा के जलस्तर में हर 6 घंटे पर एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। शाम तक गंगा का जलस्तर बढ़कर 38.45 मीटर तक पहुंच चुका था। उन्होंने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी का यह सिलसिला अधिक समय तक जारी रहने वाला नहीं है, क्योंकि इलाहाबाद तथा बक्सर में जहां जलस्तर घटने लगा है, वहीं पटना तथा हाथीदह में भी जलस्तर स्थिर हो गया है। जिसके कारण शुक्रवार को मुंगेर में भी गंगा का जलस्तर स्थिर हो सकता है। हालांकि जलस्तर में जरा सी बढ़ोतरी को लेकर भी दियारावासी तथा तटवर्ती इलाके के लोग फिर चिंतित दिखने लगे हैं, क्योंकि कई इलाकों में पहले से ही बाढ़ का पानी जमा हुआ है। वहीं फिर से बढ़ते जलस्तर से समस्याएं और बढ़ सकती है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।