Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFrom the streets of the village the streets of the city were deserted
गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कें रही सूनी
कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जनता कफ्र्यू का जिला में व्यापक असर दिखा। जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में दिनभर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा और सड़कें सूनी दिखीं। जनता कफ्र्यू के दौरान मुंगेर जिला के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 22 March 2020 10:42 PM
कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जनता कफ्र्यू का जिला में व्यापक असर दिखा। जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में दिनभर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा और सड़कें सूनी दिखीं। जनता कफ्र्यू के दौरान मुंगेर जिला के सभी सब्जी मार्केट तक पूरी तरह बंद रहा। जनता कफ्र्यू का असर सुबह से ही जिले भर के सड़कों पर दिखा। दिनभर सन्नाटा पसरा रहा है। सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रहा। बहुत जरूरी काम के लिए ही, वो भी इक्का-दुक्का लोग ही घरों से बाहर निकले। गांव हो या शहर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, चौक-चौराहे और धार्मिक स्थलों पर वीरानी छायी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।