Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFree Eye Check-up Camp Organized at Ancient Kali Temple in Kharagpur

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

हरि शाखा दृष्टि की ओर से प्राचीन काली मंदिर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 240 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 110 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। निःशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 11 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हरि शाखा दृष्टि भागलपुर की ओर से शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की हवेली खड़गपुर शाखा के उपाध्यक्ष रेखा सिंह चौहान, सचिव नीरज कुमार साह, दंत चिकित्सक डॉ.अभिषेक गौरव, जिला जदयू उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल, डॉ. अमन राज और मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।व्यवस्थापक मनोज कुमार रघु ने बताया कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा नेत्र का जांच किया गया। जिसमें कुल 240 लोगों के आंखों की जांच की गई।

कुल 110 लोगों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। जिसके नेत्र में मोतियाबिंद पाया। उसका निःशुल्क नेत्र का ऑपरेशन हरि शाखा दृष्टि अस्पताल भागलपुर में 12 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार आठवां साल यह शिविर प्राचीन काली मंदिर में लगाया गया है। अब तक 2200 वृद्ध, महिला, पुरुष का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा चुका है। ऑपरेशन के बाद मरीज को निशुल्क दवाई, चश्मा एवं एक-एक कंबल भी दिया जाएगा। इस मौके पर हरि शाखा दृष्टि अस्पताल के सहयोगी शंभू शंकर, चंचल सिंह, राजेश कुमार, कुमार सौरभ, चंदन कुमार, अजीत राम, संजय राम, मनोज सिंह, रविंद्र यादव, सोनू राजहंस आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें