दो दर्जन लोग अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल रवाना
गायत्री शक्तिपीठ, खड़गपुर में निशुल्क मोतियाबिंद जांच के बाद 24 से अधिक लोगों को आंख के ऑपरेशन के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल भेजा गया। परीब्राजक बिंदाचरण सिंह ने सभी रोगियों के लिए शुभकामनाएं दीं।...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के गायत्री शक्तिपीठ में निशुल्क मोतियाबिंद जांच के बाद सोमवार को आंख के ऑपरेशन के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया। परीब्राजक बिंदाचरण सिंह ने सभी रोगियों के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। उन्होंने कहा कि दृष्टि के साथ जीवन और आशा जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा की भौतिक युग में खान-पान, रहन-सहन के कारण हमारी दृष्टि खराब हो रही है। कम उम्र में ही दृष्टि गायब हो रही है।
प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक में 750 बेड का हॉस्पिटल है। जिसमें फेको, लेजर सर्जरी की भी सुविधा है। इस परिक्षेत्र के दर्जनों आंख रोगियों का निशुल्क सफल ऑपरेशन हुआ है। गायत्री शक्तिपीठ में 25 जनवरी को निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन होगा। मोतियाबिंद जांच के बाद चयनित रोगियों को निःशुल्क जांच, ऑपरेशन, दवाई, चश्मा, आवास, भोजन, आवागमन की सुविधा दिया जाता है। इस मौके पर सूर्य नारायण केसरी, विजय केसरी, पूरन देवी, दयानंद पांडे, आशा देवी, राजकुमार चौधरी, विनोद शर्मा, देवन राम, जनार्दन राम, लक्ष्मी नारायण सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।