Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFraudster Arrested for Embezzling 15 64 Lakhs from Haveli Kharagpur Employee s Account

खाते से 15.5 लाख की अवैध निकासी करने वाला धराया

हवेली खड़गपुर में उषा देवी के खाते से 15,64,000 की अवैध निकासी करने वाले जालसाज को ग्रामीणों ने अंबेडकर चौक के पास पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। मामले की शिकायत पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 2 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता मंगलवार की देर शाम हवेली खड़गपुर नगर परिषद में कार्यरत कर्मी उषा देवी के खाते से अवैध रूप से 15,64,000 की निकासी करने वाले जालसाजी को ग्रामीणों ने अंबेडकर चौक के समीप धर दबोचा। जिसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार उषा देवी का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा हवेली खड़गपुर में था जिसमें चेक बुक के माध्यम से प्रकाश तांती मंगणिया ने अवैध रूप से 15,64,000 4-10- 24 से 11 -11 -24 के बीच निकासी कर ली थी। मामले को लेकर पीड़िता ने हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। खड़गपुर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था, एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। अचानक मंगलवार की शाम उपमुख पार्षद की नजर अंबेडकर चौक के समीप खड़े जालसाज के ऊपर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि फिलहाल हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें