Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरFraud in Jamalpur Digital Job Scam by JollyWood Music Industries

डिजिटल जॉब के नाम पर अरबों की ठगी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

की फाइल फोटो फोटो जेएमपी: 5: चेयरमैन के ड्राइवर सह फरार आरोपी प्रियरंजन की फाइल फोटो फोटो जेएमपी: 6: जॉलीवुड के सॉफ्ट इंजीनियर धीरज कुमार गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 19 Nov 2024 11:48 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर में जॉलीवुड में डिजिटल जॉब के नाम पर ठगी मामले के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस के हाथ खाली हैं। जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी सह कांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार राजीव सहित अन्य सहयोगियों के शहर से गायब हुए करीब 24 घंटें बीत गए। हालांकि इस दौरान पीड़ितों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किए गए जॉलीवुड कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपी चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक पारस कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, चेयरमैन के ड्राइवर प्रियरंजन कुमार, गार्ड जयधम तांती सहित अन्य फरार हैं।

शहर के पीड़ित निवेशकों ने मुख्य आरोपी चेयरमैन जितेंद्र कुमार की कंपनी कार्यालय और आवास सफियाराय थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मकान के पास पहुंचे। तथा दोनों जगह ताला जड़ा देख आक्रोशित हो उठे। पीड़ित मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद से मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे, तथा एसडीपीओ राजेश कुमार से मुलाकात कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने सहित विभिन्न पहलुओं की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी।

गौरतलब है कि जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी सह कांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार राजीव सहित अन्य सहयोगियों ने जमालपुर, मुंगेर सहित सूबे के करीब डेढ़ दर्जन जिलों के पांच हजार लोगों से प्रतिमाह 15 हजार की नौकरी के नाम पर ढाई-ढाई लाख रुपए लिए थे। तथा यूट्यूब पर विडियो दिखाने के नाम पर जॉब दिया था। चार सालों से जमालपुर में यह धंधा पूरे परवान पर चढ़ चुका था।

जमालपुर की तीन बैंकों से निकाल लिये करोड़ों रुपये, विदेश भागने की फिराक में है ठग

देश में बड़े उद्योगपति द्वारा धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी का नाम शुमार है। नीरव मोदी के कारनामों की तरह जमालपुर के जॉलीवुड चेयरमैन जितेंद्र कुमार के कारनामे भी शुमार होने लगे हैं। जितेंद्र ने सूबे के हजारों बरोजगारों को जॉब की लालच देकर अरबों रुपये ले भागा उड़ा। सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र कुमार इसकी प्लानिंग कई महीनों से कर रहा था। तथा शहर के बंधन बैंक, एचडीएफसी और एक अन्य बैंक से करोड़ों रुपये की निकासी भी करने की चर्चा है। पीडि़त निवेशकों ने जब उनका एकाउंटर खंगाला तो पता चला कि अब जीरो बैलेंस है।

बंद पड़ी आलीशान इमारत की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग, मिला अश्वासन

मंगलवार को पीड़ितों का हुजूम सफियासराय स्थित वास्तु विहार परिसर स्थित मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार के आलीशान मकान पहुंचे, वहां पहले ही ताला जड़ा था। लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पीड़ितों ने मुंगेर एसपी ऑफिस पहुंचकर एसडीपीओ राजेश कुमार से सीसीटीवी कैमरा खंगालने की मांग की है। ठगी का शिकार मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वारकपुर निवासी मो. समसुद्दीन का पुत्र मो. तालीब सहित जमालपुर व मुंगेर के करीब 50 पीड़ितों का कहना है कि 17 नवंबर की रात करीब 10 बजे मुख्य आरोपी व उनके परिवार को उनके आलीशान घर पर देखा गया था। लेकिन सुबह होते ही गायब हो गए।

क्या वे भागे हैं, या फिर उनके साथ कोई अनहोनी हुई है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इधर, एसडीपीओ ने अश्वासन दिया है कि किसी भी कीमत पर फ्रॉड को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि जितेंद्र कुमार ने फुलका में करोड़ों रुपये से जमीन की खरीदारी की थी। यही कारण है कि जितेंद्र जमालपुर का वासी होने तथा जमीन खरीदकर मकान बनाकर रहने पर पीड़ित निवेशकों को संदेह की कोई गुंजाइश नहीं दिखी। और शर्त के मुताबिक निवेश कर वेतन उठा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें