Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFour Corona patients succumbed

कोरोना के चार मरीजों ने तोड़ा दम

मुंगेर | निज प्रतिनिधि पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 21 May 2021 04:42 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर | निज प्रतिनिधि

पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगा है। जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमण के दर में भी अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। गुरुवार को जिले में कुल 170 लोग पॉजिटिव पाये गये। जबकि कुल 190 संक्रमितों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। ऐसे में अब इतना तो साफ हो गया है कि संक्रमण के दूसरे लहर का पीक अभी नहीं आया है।

113 पुरुष तथा 57 महिलाएं पाये गये संक्रमित: सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि गुरुवार को जिले भर में कुल 3581 लोगों के जांच में 170 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिसमें 113 पुरुष तथा 57 महिलाएं संक्रमित पाये गये। जिले भर की बात की जाये तो मुंगेर में 49, खड़गपुर में 41, बरियारपुर व तारापुर में 13-13, संग्रामपुर व टेटियाबंबर में 12-12, असरगंज में 11, जमालपुर में 9 तथा धरहरा में 7 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये। जबकि जिले में भागलपुर का 2 तथा लखीसराय का भी एक नया पॉजिटिव केस पाया गया।

112 हुई पॉजिटिव मरीजों के मौत की संख्या : शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेरूदियारा निवासी 66 वर्षीय प्रकाश यादव जो ब्रेथलेसनेस के मरीज थे। 10 मई को एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। जहां सिटी स्कैन में उनका फेफड़ा 19 प्रतिशत इंफेक्टेड मिला था। गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। धरहरा के निमियाटोला सारोबाग निवासी 28 वर्षीय गुड्डू कुमार की मौत भी गुरुवार की अपराह्न हो गई। वह 10 मई को एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिले थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर नर्सिंग होम में भर्ती हुए।

जहां सिटी स्कैन में उनका फेफड़ा 21 प्रतिशत इंफेक्टेड मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को रैपिंग कर दाह संस्कार कराया गया।

3.22 फीसदी है जिले का संक्रमण दर: जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार कम होते जा रहा था, जो कि जिलेवासियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर थी। किंतु मंगलवार से इसमें मामूली बढ़ोतरी पायी जा रही है और बुधवार व गुरुवार को भी इसमें हल्की बढ़ोतरी पायी गयी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 3581 लोगों को रैपिड एंटीजेन किट, आरटीपीसीआर तथा ट्रू-नेट विधि से कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें 170 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। जांच तथा पॉजिटिव केस के आंकड़ों के आधार पर जिले का संक्रमण दर 3.22 फीसदी से बढ़कर अब 4.74 हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें