अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग का छापा
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की हवेली खड़गपुर रेंज की टीम ने नगर के नंदलाल बसु चौक और मनी नदी के बीच स्थित अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। जिसमे भारी मात्रा में चकोर लकड़ी और लकड़ी काटने की मशीन और कई उपकरण जब्त किया। एसडीओ राजीव रौशन, बीपीआरओ मनोज कुमार, खड़गपुर थाना पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चलाई जा रही आरा मिल पर कार्रवाई की। जिसमे मशीन को जब्त किया। वही इस कार्रवाई के संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर अंबरीश कुमार से निर्देश प्राप्त हुआ था कि अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मिल पर आविलंब कार्रवाई किया जाए। वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अवैध रूप से संचालित ब्रह्मदेव वर्मा के घर के परिसर में अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जिसमें आरा मिल में मशीन बिना लाईसेंस के चल रहा था।
जिसके बाद पूरी मशीन उखाड़ कर उसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से भारी मात्रा में लकड़ी भी मिली है। उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस दौरान अवैध आरा मिल संचालक ब्रह्मदेव वर्मा के मिल परिसर से 24 ईंच का बैंड शॉ ट्रॉली, हाथी मशीन, जनरेटर सहित भारी मात्रा में महुआ चकोर तथा महुआ चीराव सहित अन्य जंगली चकोर लकड़ी पाया गया। बरामद लकड़ी का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद उपकरण, चकोर तथा चीराव लकड़ी की जब्ती से स्पष्ट होता है कि अवैध आरा मिल संचालक के द्वारा अवैध रूप से जंगल की लड़कियों का भी चीराव किया जा रहा था जो भारतीय वन अधिनियम एवं बिहार आरा मिल विनियम अधिनियम का घोर उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि जब्ती सूची तैयार कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध आरा मशीन मील संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई में खड़गपुर थाना के एसआई अखिलेश कुमार के अलावा वनपाल चितरंजन कुमार, गंगटा वनपाल रवि कुमार तथा वन विभाग के कर्मी तथा पुलिस के जवान मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।