Hindi NewsBihar NewsMunger NewsForced Eviction of Landowners in Munger for Four-Lane Construction

फोरलेन निर्माण में बाधा बने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

र्य अतिक्रमण मुक्त अतिक्रमण हटाने के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद मुंगेर , निज प्रतिनिधि। आखिरकार मुआवजा लेकर अब तक फोरलेन निर्माण एजें

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन निर्माण में बाधा बने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

मुंगेर , निज प्रतिनिधि। आखिरकार मुआवजा लेकर अब तक फोरलेन निर्माण एजेंसी को जमीन उपलब्ध नहीं करने वालों को जिला प्रशासन की ओर से जबरन बेदखल किया गया और निर्माण एजेंसी को स्पॉट दखल कराया गया। शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार के निर्देश पर भारी संख्या में अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तेलिया तालाब से लेकर नया रामनगर थाना के बीच अब तक फोरलेन निर्माण एजेंसी को जमीन नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। जेसीबी चलाकर चिन्हित जमीन निर्माण एजेंसी को दखल कराया गया। पिछले कई महीने से भूस्वामियों को जमीन छोड़ने को कहा जा रहा था , लेकिन इसे भूस्वामी अनदेखी कर रहे थे। बुधवार को उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा । सड़क के

दोनों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रशासन करीब एक दर्जन अतिक्रमणकारियों के पूर्व के निर्माण को ध्वस्त किया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सुरक्षा के मद्देनजर एनएच के दोनों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की भारी मौजूदगी से वाहन चालक और राहगीर सहम गए। कई लोग इसे वाहन चेकिंग समझकर रुक गए। प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान कल भी जारी रहेगा।

सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के विकास काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसे लेकर नौवागढ़ी और कंतपुर गॉव के वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो अपने जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी जगह को खाली नहीं कर रहे थे। इसको लेकर बुधवार और गुरुवार को उनलोगों की ओर से अवैध तरीके से होने वाले जगहों को खाली कराया जा रहा है। पहले दिन का कार्य समाप्ति तक अगर पूरा नहीं होगी, तो दूसरे दिन भी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमणमुक्त अभियान के दौरान जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभाग के अधिकारियों को लगाया गया था। जिसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज गुप्ता, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज नीतीश कुमार, एक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, नया रामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह, नया रामनगर थाना में पदस्थापित पीएसआई प्रभुनाथ झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें