पावर सब स्टेशन में घुसा पानी, बिजली आपूर्ति बंद
बरियारपुर में बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है। पावर सब स्टेशन में पानी घुसने से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शामपुर पावर सब स्टेशन से बिजली बहाल करने का काम चल रहा है। कई...
बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है। सोमवार को पावर सब स्टेशन में पानी घुस जाने से यहां की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शामपुर पावर सब स्टेशन से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम चल रहा है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू की जा सकती है। बरियारपुर में सुबह 10 बजे से बिजली आपूर्ति बंद है। पावर सब स्टेशन में करीब दो फीट से अधिक पानी भर गया है। बिजली का अधिकांश उपकरण बाढ़ के पानी मे डूब गया हैं। इधर गंगा का पानी बढ़ने के कारण बरियारपुर एनएच 80 को जोड़ने वाली नीरपुर बहादुरपुर मार्ग डूब गया है। बरियारपुर प्रखंड़ के नीरपुर पंचायत की लालजी टोला, नज़ीरा, सीतारामपुर नज़ीरा आदि गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। लालजी टोला स्थित अधिकांश घर पानी से घिर गया है। यहां के कई लोग रेलवे लाइन के किनारे शरण लिये हुए हैं। वहीं प्रखंड के बंगाली टोला, रघुनाथपुर, कल्याण टोला, काला टोला, बरेल बासा आदि गांवों में भी गंगा का पानी घुस गया है। दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से भंग हो गया है। पानी के कारण बरियारपुर-नीरपुर मार्ग बंद होने से सोमवार को बरियारपुर-सुल्तानगंज मार्ग में कुमारपुर गांव के समीप कावरियों का वाहन कीचड़ में फस गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।