Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरFlood Disrupts Train Services and Roads in Bariyarpur

घोरघट व बरियारपुर में रेल पुल के गाटर में सटा गंगा का पानी, ट्रेन परिचालन बंद

बरियारपुर में लोहापुल और घोरघट में रेलवे ट्रैक पर गंगा का पानी आने से शनिवार रात से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। एनएच 80 पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 23 Sep 2024 01:02 AM
share Share

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में लोहापुल तथा घोरघट में रेलवे ट्रैक के पुल के गाटर में गंगा का पानी आ जाने से शनिवार की देर रात्रि से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। अप तथा डाउन दोनों रेलवे पटरी पर ट्रेन का आवाजाही रात्रि 11 बजाकर 45 मिनट से बंद कर दिया गया है। स्टेशन के उप प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया की ट्रैक मैन से रात्रि में सूचना मिला की लोहापुल के समीप रेल पुल संख्या 195 के गाटर में गंगा का पानी सट गया है। इसके बाद ही घोरघट के पास पुल संख्या 184 तथा 188 के गाटर में भी पानी स्पर्श करने की सूचना मिलने पर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। शनिवार की रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से सभी ट्रेनों का परिचालन अप तथा डाउन ट्रैक से बंद कर दिया गया। लोहापुल के गाटर पर 4 इंच पानी चढ़ गया है। जबकि घोरघट पुल संख्या 184 तथा 188 पर 2 इंच पानी गाटर में सटा हुआ है। ट्रेनों का का परिचालन बंद होने से बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर विरानी छायी रही। सुबह आए यात्री ट्रेनों के परिचालन बंद रहने की जानकारी मिलने पर वापस लौट गये। इधर रेलवे विभाग के इंजीनियरों द्वारा रेलवे ट्रैक की जांच की जा रही है। ट्रेन परिचालन बंद होने एवं एनएच80 पर भी पानी आ जाने से लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच 80 पर बाढ़ का पानी बह रहा है। इस मार्ग में भी वाहनों का परिचालन बंद है। माल वाहक बड़े वाहन को छोटी गाड़ियों का परिचालन बंद है।

-------------------

एनएच 80 पर बह रहा बाढ़ का पानी

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में एनएच 80 पर बाढ़ ा पानी बह रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण बरियारपुर- मुंगेर मुख्य मार्ग में उदयपुर के समीप एनएच 80 पर तीन जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे में बाढ़ का पानी भर गया है। वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। एनएच 80 पर पुलिया बनाया गया था लेकिन अबतक पुलिया के एप्रोच को नहीं भरा गया। अब गड्ढे में पानी भर गया है। दो पहिया के साथ चार चक्का वाहनों के चालकों को परेशानी हो रही है।

-----------

एनएच 333 भी बाढ़ की चपेट में, एसबीआई में घुसा पानी

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है। एनएच 80 के साथ एनएच 333 पर भी पानी आ गया है। सोतीपुर से जखराज बाबा स्थान तक सड़क पर पानी बह रहा है। एसबीआई कलारामपुर परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया है। बरियारपुर प्रखंड का सभी पंचायतों में बाढ़ का तांडव जारी है। लोग अुंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। महदेवा में एनएच 80 पर पानी बहने लगा है।

------------

राहत सामग्री की मांग को लेकर किया एनएच 80 जाम, सांसद का पुतला फूंका

बरियारपुर, निज संवाददाता। जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत की बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर विजय नगर के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया। बाढ़ पीड़ितों ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का पुतला भी फूंका। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमलोग बाढ़ से परेशान हैं। लेकिन सांसद देखने तक के लिए नहीं आए हैं। अबतक राहत सामग्री तक का वितरण नहीं यिा गया है। बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री, भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की मांग कर रहे थे। सड़क जाम करीब चार घंटे तक रहा। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया।

-----------

फौजी के सहयोग से समाजसेवी ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत सामग्री

हेमजापुर,संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड के शिवकुंड ब्राह्मण टोला निवासी फौजी मोनू सिंह ने समाजसेवी के माध्यम से गंगा की तटवर्ती इलाकों के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री बंटबाया। फौजी मोनू सिंह आर्मी में अलवर राजस्थान पदस्थापित हैं। उन्हें गांव में भीषण बाढ़ आ जाने से लोग लोगों की परेशानी की जानकारी मिली। उन्होंने शिवकुंड के समाजसेवी ऋतुराज वसंत के माध्यम से सैकड़ों जरूरत मंद बाढ़ पीड़ितों तक खाद्य सामग्रियों का वितरण करवाया। मौके पर शिवकुंड पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललन राय, बबलू यादव, शुक्रदेव,पांडव आदि लोग लोग मौजूद थे।

---------------------------------------------

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चौरगांव, ढ़ोल पहाड़ी एवं अमैया में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है। चौरगांव उत्तरवारी टोला में मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है। 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया है। ढोल पहाड़ी गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। अमैया गांव के उत्तर टोला की भी ऐसी ही स्थिति है। रविवार को विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश रंजन, सीओ उमेश शर्मा, बीपीआरओ अमित कुमार ने अमैया,चौरगांव, ढोल पहाड़ी गांव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर समस्या से अवगत हुए। एसडीओ ने सोमवार से सूखा राशन ,पॉलिथीन, पशु चारा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अगर बाढ़ की स्थिति इसी तरह बरकरार रही तो सामुदायिक किचन की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी। पानी घटने के बाद नुकसान हुए फसलों का भी सर्वे कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें