खबर का असर: सीताकुंड डीह गांव में 4.50 करोड़ रुपये से 450 मीटर में शुरू हुआ कटाव निरोधी कार्य
निरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने ली चैन की सांसें मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के सीताकुंड डीह गांव क

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के सीताकुंड डीह गांव के लोगों के लिए खुशी की बात है। जिस मुद्दे को हिन्दुस्तान ने बार-बार प्रमुखता उठाया था, असका असर देखने को मिल रहा है। प्रमुखता से छपी खबर का असर बाढ़ नियंत्रण विभाग पर हुआ और महज डेढ़ महीने में ही सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर कटाव निरोधी कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया। बाढ़ नियंत्रण विभाग, भागलपुर की ओर से कटाव रोकने को लेकर 4 करोड़ 50 लाख की राशि से कटावरोधी कार्य चलाया जा रहा है। इससे लगभग 450 मीटर में कटाव रोधी कार्य किया जायेगा। ---------
कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर:
सीताकुंड डीह गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गयी है। कुछ दिनों पहले कार्य शुरू करने के लिये विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई थी। ग्रामीणों ने कटाव रोधी कार्य शुरू होने पर हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि पिछले साल बाढ़ के दौरान कटाव के कारण कुछ ही दूरी पर घर बच गया था। इस वर्ष ग्रामीणों को कटाव की अधिक संभावना बन गई थी। ग्रामीणों को लग रहा था की अगर कटाव निरोधी कार्य नहीं चलाया गया तो सैकड़ो घर गंगा नदी में विलीन हो सकता है। लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग भागलपुर की ओर से कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से अब ग्रामीणों की चिंता खत्म हो गई है और चैन की सांसे ली है।
--------
क्या कहते हैं ग्रामीण:
सीताकुंड डीह गांव में शुरू हुए कटाव निरोधी कार्य के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कटाव की समस्याओं से ग्रसित थे। अगर जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य शुरू नहीं होता तो हमलोग इस बार विस्थापित हो जाते लेकिन हिन्दुस्तान अखबार में इस समस्या ओ प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया, जिसका नतीजा ही है कि यहां कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गया। ग्रामीण सह समाजसेवी धनराज यादव ने कहा कि कटाव का रौद्र रूप से घबराकर हमलोगों ने हिन्दुस्तान संवाददाता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अखबार ने इसे समस्या को बड़ी प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया।, वहीं चदर मंडल, मंटू मंडल, मुन्ना मंडल आदि ने बताया कि हमलोगों की समस्याओं को हिन्दुस्तान अखबार ने बड़ी गंभीरता व प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया, जिसका नतीजा है कि यहां कटाव निरोधी कार्य शुरू हो पाया है।
--------
क्या कहते हैं अधिकारी:
सदर प्रखंड की सीताकुंड डीह गांव में ग्रामीणों को विस्थापित होने से बचाने के लिये कटावरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है। 450 मीटर में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से कटावरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यों की गुणवत्ता के लिये कार्यस्थल पर जेई को लगाया गया है।
आदित्य कुमार कार्यपालक अभियंता , बाढ़ नियंत्रण विभाग, भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।