पुलिया का निर्माण नहीं, आवागमन कठिन
मुंगेर के कुतलुपुर पंचायत में बाढ़ के दौरान ध्वस्त हुई पुलिया का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को आवागमन में समस्याएं हो रही हैं। अगर बरसात से पहले पुलिया का निर्माण नहीं होता है, तो 20...
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कुतलुपुर पंचायत में बाढ़ के समय ध्वस्त हुए मुख्य सड़क की पुलिया का निर्माण अबतक नहीं हो पाया है। हालांकि ग्रामीणों के आवागमन को लेकर डायवर्जन बनाया गया है। बरसात के पहले अगर पुलिया का निर्माण नहीं कराया जाता है, तो ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पुलिया ध्वस्त हुए कई महीने बीत गये पर अबतक पुलिया निर्माण को लेकर कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों को कहना है कि बरसात के पूर्व पुलिया नहीं बना तो 20 हजार की आबादी के सामने आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। क्या कहते हैं ग्रामीण: समाजसेवी संजय चौधरी उर्फ महंत ने कहा कि जबसे पुलिया ध्वस्त हुई है, तब से ही पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। तत्काल आवागमन को लेकर डायवर्जन तो बनाया गया है, लेकिन बरसात के पहले पुलिया निर्माण नहीं होता है तो आवागमन में परेशानी होगी। पंकज कुमार सिंह, अरविंद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ध्वस्त हुए पुलिया का निर्माण जल्द कराये जाने की जरूरत है। विभाग की ओर से डायवर्जन तो बनाया गया है, लेकिन पुलिया नहीं बनाया गया तो बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कोट: कुतलुपुर की मुख्य सड़क पर स्थित पुलिया के ध्वस्त होने के बाद आवागमन में परेशानियों को देखते हुए डायवर्जन बनाया गया है। पुलिया निर्माण के लिये स्टीमेट तैयार किया जा रहा है। बरसात के पहले पुलिया बनकर तैयार हो जायेगा। - कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।