शोभा यात्रा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
दाधिकारी और पुलिस बलों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। पदाधिकारियों ने आंबेडकर चौक, मानिक चौक, पुरानी चौक, पटेल चौक, सिंहपुर, बड़ी दुर्गा मंदिर,

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की शाम नगर क्षेत्र में रामनवमी शोभा यात्रा के पूर्व अनुमंडल प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। रामनवमी शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण और सौहार्द्र भरे माहौल में निकाले जाने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, एसडीपीओ अनिल कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रभारी सीओ उमेश शर्मा, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, बीपीआरओ मनोज कुमार, एसआई कुंदन कुमार, कीर्ति कुमारी, कंचन यादव, संतोष ठाकुर आदि समेत प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस बलों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया।
पदाधिकारियों ने आंबेडकर चौक, मानिक चौक, पुरानी चौक, पटेल चौक, सिंहपुर, बड़ी दुर्गा मंदिर, साहू टोला मोड़, मारवाड़ी टोला, कंटिया बाजार, पश्चिम अजीमगंज, नंदलाल बसु चौक सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों और रामनवमी शोभा यात्रा से जुड़े रूट चार्ट का अवलोकन कर संवेदनशील स्थलों को लेकर अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
जिसमें बड़ी दुर्गा मंदिर, शेख टोला के समीप बांस का बेरीकेटिंग लगाने का निर्देश नगर परिषद को दिया। जिसके बाद बेरिकेटिंग की जा रही है। एसडीओ राजीव रौशन ने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है। पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च से लोगों में विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के साथ असामाजिक और शरारती तत्वों को कड़ी हिदायत का संदेश दिया गया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। एसडीपीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा की है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी प्रकार की कोई आशंका या सूचना हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।