बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, घर राख
शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में रविंद्र यादव के घर में बिजली के शॉट- सर्किट से लगी आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने घर को...
शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में रविंद्र यादव के घर में बिजली के शॉट- सर्किट से लगी आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने घर को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन घर में रखा सारा सामान राख हो गया।
जबकि घटनास्थल से सटे धान का लगा हुआ टाल ग्रामीण बचाने में सफल रहे। अगलगी के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। पीड़ित रविंद्र यादव ने बताया कि खाद के लिए घर में रखे 6 हजार रुपये नगद , कपड़ा, बक्सा में रखा कागज , बैंक पासबुक, जमीन कागजात, चौकी ,साइकिल एवं 10 मन धान सहित 85 हजार रुपये के समान जल गये।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आग लगी। घर के पास गाड़े गये बिजली पोल घर की ओर झुका हुआ है। जिससे शॉट लगने की चिंगारी घर के ऊपर गिरने से आग लग गई। घटना की खबर सुन पंचायत के मुखिया हरिनंदन यादव ने अग्नि पीड़ित से मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही। वहीं सीओ राजेश रंजन ने बताया को जो भी मुआवजा होगा पीड़ितों को जांचोपरांत दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।