चार दुकानों में लगी आग, हजारों का नुकसान
हेमजापुर के साफियाराय थानाक्षेत्र में सिंघिया चौक पर बुधवार रात चार दुकानों में आग लग गई। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। दुकानों में रखे हजारों का सामान जल गया। दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू...

हेमजापुर,संवाद सूत्र। साफियाराय थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंघिया चौक पर बुधवार की देर रात चार दुकानों में आग लग गयी, जिससे दुकानों में रखा हजारों का सामान जल गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉट सर्किट बताया जा रहा है। चारों दुकानें पास-पास थी। आग लगने की सूचना पर साफियासराय थाना की पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ पहंुचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक सारा सामान जल चुका था। जले दुकानों में एक मनोज कुमार साव का मिठाई दुकान, दामोदर दास के जूते- चप्पल की दुकान, संजय सवा के कोल्ड ड्रिंक्स एवं कारू राम का इलेक्ट्रो्क्सिस की दुकान थी।
दुकानदारों ने हजारों के नुकसान की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।