आर्थिक तंगी: पान दुकानदार ने की आत्महत्या
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड में किराये के मकान में रहने वाले पान दुकानदार ने मंगलवार की सुबह घर की छत की रैलिंग पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद घर की छत से उसके...
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड में किराये के मकान में रहने वाले पान दुकानदार ने मंगलवार की सुबह घर की छत की रैलिंग पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद घर की छत से उसके शव को लटकता देख गली में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि खगड़िया जिले के पसराहा गांव निवासी रूपेश कुमार गुप्ता अपनी पत्नी सरिता देवी और एक पुत्र तथा एक पुत्री के साथ कई वर्षों से बेलन बाजार के कृष्णा रोड में किराये के मकान में रहता था। वह भगत सिंह चौक पर पान का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रूपेश कुमार गुप्ता आर्थिक तंगी के कारण परेशान था। जबकि बच्चों की पढ़ाई के साथ घर के अन्य खर्च भी बढ़ते जा रहा था और आमदनी का एक मात्र जरिया पान दुकान था। वहीं सुबह पांच बजे रूपेश शौच जाने की बात कहकर कमरे से निकला। इसके कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने रूपेश का शव छत के रैंलिग के सहारे गली में लटके होने की सूचना दी गई। उसने छत पर जाकर देखा। तो रूपेश छत के रैलिंग के सहारे साड़ी से फांसी लगा लिया था और उसका शव गली के तरफ लटक रहा था। इसके बाद सूचना पर पहुंची कासिम बाजार पुलिस उसके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।