Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFinal Voter List Published in Munger 21 782 New Voters for Upcoming Assembly Elections

21,782 नए मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान

नये मतदाताओं को 25 जनवरी को दिया जाएगा वोटर कार्ड मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश क

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 8 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया। अंतिम मतादता सूची प्रकाशन के बाद जिले के 21,782 नए मतदाता पहली बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। 1 जनवरी 2025 के आधार पर किये गये पुनरीक्षण में 21,728 नए मतदाता बने हैं, जिसमें 51 फीसदी पुरुष और 49 फीसदी महिला मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 6,500, मुंगेर विधानसभा में 7,802 एवं जमालपुर विधानसभा में 7,426 नये मतदाता बने हैं। एक जनवरी को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूरा हो गयी, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। पिछले नवंबर व दिसंबर माह में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन नये मतदाता को वोटर कार्ड प्रदान किया जाएगा। नये मतदाता सूची में जिले में कुल 10 लाख 44 हजार 469 मतदाता हैं। इनमें 5,55,040 पुरुष और 4,89,429 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 42 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच हजार ऐसे मतदाता थे, जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है या फिर दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज है, उनके नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है। इसके अलावा पुराने मतदाता सूची में जिनके नाम त्रुटिपूर्ण थे या फिर जिनके नाम व फोटो में गड़बड़ी हो गयी थी, वैसे करीब पांच हजार मतदाता के नाम व फोटो में सुधार किया गया है।

विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में बूथों की संख्या:

असरगंज-54

तारापुर -82

टेटियाबंबर- 54

खड़गपुर-75

संग्रामपुर-75

मुंगेर- 347

मुंगेर सदर -267

बरियारपुर -80

जमालपुर-157

धरहरा-98

खड़गपुर- 90

-------

विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या

मुंगेर -कुल मतदाता-3,55,790

पुरुष मतदाता- 1,88108

महिला मतदाता- 1,67682

थर्ड जेंडर-21

तारापुर- कुल मतदाता-3,45,077

पुरुष मतदाता- 1,84088

महिला मतदाता- 1,60,989

थर्ड जेंडर-10

जमालपुर कुल मतदाता- 3,43,290

पुरुष मतदाता- 1,82,844

महिला मतदाता- 1,60,758

थर्ड जेंडर-11

बोले जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी:

जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। पहली जनवरी 2025 को आधार मानकर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। इसमें बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) केद्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच की गई। इस क्रम में मतदाताओं से संबंधित पूरी जानकारी ली गई। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रारूप प्रकाशन में आए सभी दावा व आपत्ति को दूरकर सभी प्रकार की त्रुटियों को मतदाता सूची से दूर कर लिया गया। इसके अलावा बीएलओ के द्वारा इस दौरान बूथों का सत्यापन भी किया गया। सभी कार्य पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

राजीव कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें