बरामदे पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से वारकर हत्या
तारापुर के बेलबिहमा गांव में एक किसान, श्याम सुंदर यादव, की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। परिजनों का मानना है कि जमीन विवाद के चलते हत्या हुई है। पुलिस ने शव...
तारापुर, निज संवाददाता। हरपुर थानाक्षेत्र के बेलबिहमा गांव में रविवार की रात बरामदे में सोये एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के बाएं कान के नीचे एवं गला पर जख्म के निशान मिले। मृतक 65 वर्षीय श्याम सुंदर यादव था। हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन जमीन विवाद में परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह तब हुई जब मृतक का छोटा बेटा श्रवण कुमार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे बरामदे पर सो रहे पिता को जगाने गया। आवाज देने पर पिता के नहीं जगने पर कंबल हटाया तो पिता को लहूलुहान स्थिति मृत अवस्था में देखा। पुत्र के शोर मचाने पर परिजन एवं पड़ोस के लोग पहुंचे। मृतक के पुत्र बड़े पुत्र कुंदन कुमार ने हरपुर पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष सोनू कुमार एवं तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर छानबीन की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहंुचकर जांच की एवं साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया। मृतक के पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि उनके पिता घर के बाहर बरामदे पर सोये हुए थे। जमीन का विवाद पड़ोस के ही कुछ लोगों से चल रहा है। कुछ दिन पहले धमकी भी दी गई थी, लेकिन हमलोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा है। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र कुंदन, रंजन, श्रवण एवं पुत्री निर्मला कुमारी व खुशबू कुमारी को छोड़ गये हैं। पत्नी का निधन पिछले वर्ष हो चुका है।
बोले अधिकारी:
पुलिस इंस्पेक्टर विवेक राज ने घटना कै लेकर कहा कि घटना की सूचना मिलने पर हरपुर थाना अध्यक्ष तारापुर थाना अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
श्याम सुंदर यादव के शव को देखने से लगता है कि हत्या तेज धारदार हथियार से वारकर की गई है। जमीन विवद सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
विवेक राज, पुलिस इंस्पेक्टर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।