बेहतर समन्वय के साथ लगातार दो बार जिला को दिलाया सम्मान
मुंगेर में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. अंजना कुमारी के सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। डा. अंजना ने मुंगेर सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा। समारोह में उनके...

मुंगेर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं मुंगेर डा.अंजना कुमारी के सेवानिवृति पर बुधवार को आईएमए हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत आरएडी डा.अंजना कुमारी ने मुंगेर सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा ने किया। विदाई समारोह के दौरान आरएडी डा.अंजना कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए डा.रमण ने कहा कि सभी से बेहतर समन्वय बनाकर बेहतर काम करते हुए उन्होंने मुंगेर जिला को दो बार स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित कराया। बेगूसराय डीपीएम नसीम रजी ने कहा कि बतौर मुंगेर आरएडी 9 माह के कार्यकाल में बिना किसी को दंड दिए सभी को प्यार से प्रोत्साहित करते हुए बेहतर काम कराया। जिसका नतीजा रहा कि मुंगेर प्रमंडल स्वास्थ्य सूचकांक में बेहतर रहा। समारोह को आरएडी भागलपुर डा.रामप्रीत सिंह, सिविल सर्जन मुंगेर डा.विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन बेगूसराय डा. अशोक कुमार, सिविल सर्जन शेखपुरा डा. संजय कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा.रमण कुमार, बेगूसराय के डीपीएम नसीम रजी के अलावा शेखपुरा और लखीसराय के एसीएमओ ने भी संबोधित किया। विदाई समारोह में मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी जिला स्वास्थ्य समिति के लेखापाल, अस्पताल प्रबंधक के अलावा कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।