Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFamily Planning Workshop in Munger Recognition for Outstanding Healthcare Workers

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टर व कर्मी हुए सम्मानित

मुंगेर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 7 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टर व कर्मी हुए सम्मानित

मुंगेर, निज संवाददाता । परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में गुरूवार को हुई। सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। समीक्षा के उपरांत सिविल सर्जन ने वर्ष 2024 में परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व संस्थान को सम्मानित किया। डीपीएम फैजान आलम अशरफी की मौजूदगी में सबसे अधिक बंध्याकरण एवं नसबंदी के लिए डा.बीएन सिंह, प्रसवोपरांत बंध्याकरण के लिए डा.अर्चना कुमारी, आईयूसीडी के लिए डा.पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि संस्थान में सबसे अधिक पुरूष नसबंदी के लिए हवेली खड़गपुर सीएचसी, महिला बंध्याकरण के लिए सदर प्रखंड, प्रसव उपरांत महिला बंध्याकरण के लिए सदर अस्पताल अंतरा इंजेक्शन के लिए सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों में शैलेश कुमार, अमृता अमन, पूनम कुमारी, आशा कुमारी, सीमा कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गरिमा कुमारी, परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार, सीएचओ बुशरा बहाव, रूपम कुमारी, आस्था कुमारी, एएनएम प्रिया भारती सहित अन्य को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सभी प्रखंड में पंचायतवार योग्य दम्पत्तियों का सर्वे तैयार कर डोर टू डोर विजिट कर बंध्याकरण और नसबंदी के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।