धरहरा में बनाया जा रहा था ब्रांडेड कंपनी के नकली सामान, धंधेबाज फरार
मुंगेर जिले के धरहरा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पादों की बरामदगी हुई है। टाटा कंपनी के जांच अधिकारी अमित कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर एक दुकान पर छापेमारी की, जहां पतंजलि और टाटा के नकली उत्पाद...
धरहरा,एक संवाददाता। मुंगेर जिले के धरहरा में ब्रांडेड कंपनियों के बनाए गए नकली उत्पाद एवं डप्लीकेट रैपर की बरामदगी हुई है। टाटा कंपनी के मुख्य जांच अधिकारी अमित कुमार ने धरहरा पुलिस के सहयोग से मानगढ़ में सोमवार को एक दुकान में छापेमारी कर पतंजलि व टाटा कंपनी के नकली उत्पाद निर्माण एवं बिक्री के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। छापेमार दस्ते को देखकर दुकानदार फरार हो गया। धरहरा थाना में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जानकारी के अनुसार ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार कर एवं उसपर डुप्लीकेट रैपर लगाकर बिक्री किए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम ने महेन्द्र मंडल की दुकान में छापेमारी कर पतंजलि के नाम से बनाया गया एक लीटर का 124 बोतल सरसों तेल, 130 पीस डप्लीकेट रैपर, टाटा टी 100 ग्राम 1800 पैकेट, टाटा टी प्रीमियम 250 ग्राम 220 पीस व टाटा का रैपर 400 पीस, लूज चाय पत्ती 20 केजी, पैकिंग मशीन, हेयर रिमूवर 502 पीस बरामद किया गया। ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद निर्माण व बिक्री के अवैध धंधे को अंजाम दे रहा युवक महेन्द्र मंडल पिता सुखदेव मंडल छापेमारी टीम को देखकर फरार हो गया। धरहरा थाना में मुख्य जांच अधिकारी अमित कुमार के बयान पर कॉपीराइट एक्ट एवं ट्रेड मार्क एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
बाले थानाध्यक्ष: धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि जांच अधिकारी अमित कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार धंधेबाज की गिऱफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।