Hindi NewsBihar NewsMunger NewsExtreme Heat Hits Munger with Temperatures Reaching 42 C Health Risks Rise

मुंगेर में प्रचंड गर्मी का कहर, लू और तेज धूप से बेहाल रहे लोग

मुंगेर में गर्मी ने प्रचंड रूप ले लिया है, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोग तेज धूप और गर्म पछिया हवा से परेशान हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा छाया है। मौसम विभाग ने आगे और गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर में प्रचंड गर्मी का कहर, लू और तेज धूप से बेहाल रहे लोग

मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को मुंगेर में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी थी और 10 बजे के बाद से मुंगेर की धरती मानो तपने लगी। दोपहर में गर्म पछिया हवा और लू ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण शहरवासी दिनभर परेशान रहे। दोपहर में सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में काफी हद तक सन्नाटा पसरा रहा और लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। आवश्यक कामों से ही लोग बाहर निकले, बांकी अधिकतर घरों में ही दुबके रहे। दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर भी भीड़ कम देखी गई। तेज धूप के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्पष्ट है कि, मुंगेर में इस भीषण गर्मी और गर्म पछिया हवा के साथ प्रचंड धूप ने आमजन की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है एवं आने वाले दिनों में इससे और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है तथा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान मुकेश कुमार का कहना है कि, इस समय पछिया हवा का दबाव ज्यादा बना हुआ है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही, आगामी एक-दो दिनों में वर्षा की भी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में, लोगों को तेज धूप एवं गर्मी से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है।

वहीं, आज भी मौसम में किसी खास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और वह 25 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर जा सकता है। लेकिन अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है। ऐसे में, दिन में तेज धूप और लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि, अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, पानी अधिक पीएं और धूप से बचाव के उपाय करें।

--------------------------------------------------------------------

मौसम बदलने के साथ बढ़ी मरीजों की संख्या

बारिश के बाद तेज गर्मी और मौसम मे बदलाव के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है। बुखार, वायरल फीवर सहित दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। सदर अस्पताल में बीते तीन दिनों में ही इन बीमारियों के कुल 26 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें दस्त व डायरिया को 16, वायरल फीवर के 10 मरीज शामिल हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि मौसम बदलने से ऐसी बीमारियों का होना सामान्य है। ऐसे मे लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें