Hindi NewsBihar NewsMunger NewsERMU Workers Rally in Jamalpur to Celebrate New Appointments and Advocate for Employee Rights

रेल व रेलकर्मीहित में हर कुर्बानी देने के लिए हम रहेंगे तैयार: वीरेंद्र प्रसाद

जमालपुर में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) के कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद पद यात्रा जुलूस निकाला। यह जुलूस केंद्रीय टीजीएम अधिवेशन में पदाधिकारियों की मनोनयन की खुशी में था। कार्यकर्ताओं ने एकता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा जमालपुर वर्कशॉप के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कारखाना परिसर में धन्यवाद पद यात्रा जुलूस निकाली, तथा अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर कर्मचारियों को हक व अधिकारी के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की। यह धन्यवाद पद यात्रा जुलूस का मुख्य उद्देश्य बीते माह 24 से 28 दिसंबर को मधुपुर में आयोजित प्रथम ईआरएमयू केंद्रीय टीजीएम अधिवेशन में जमालपुर शाखा के सचिव कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव एवं जमालपुर के सत्यजीत कुमार को केंद्रीय संगठन सचिव मनोनीत किया गया था। वहीं ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन में पुन: कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कॉमरेड वीरेंद्र प्रसाद यादव को भी मनोनित किया गया है।

तीनों पदाधिकारियों के जमालपुर पहुंचने पर ईआरएमयू ने कारखाना परिसर में धन्यवाद पद यात्रा जुलूस निकाली। जुलूस कारखाना गेट संख्या एक से निकलकर डब्लूआरएम वन, टू, थ्री, फोर, फाइव, क्रेन शॉप, बीटीसी शॉप, बीएलसी शॉप, सीटीआरबी शॉप, मिलराइट शॉप होते हुए कारखाना हेल्थ यूनिट पर पहुंची, जहां एक सभा में तब्दील हो गयी। इंकलाब जिंदाबाद, ईआरएमयू जिंदाबाद, केंद्रीय पदाधिकारियों को लाल सलाम, निजीकरण और आउटसोर्सिंग बंद करो सहित अन्य नारे लगा रहे थे।

इधर, ईआरएमयू कार्यालय परिसर में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाखाध्यक्ष दीपक सिन्हा ने की, तथा संचालन संयुक्त सचिव गोपाल जी ने किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जमालपुर के वरीय नेताओं को केंद्रीय ईआरएमयू और एआइआरएफ में केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में स्थान मिलना बड़ी बात है।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष एसके ओझा, परमानंद कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, मो. रिजवान आलम, अभिषेक कुमार, रंजित कुमार सिंह, अभिमन्यु पासवान, अमित कुमार राय, पूरण सोरेन, राहुल रमण, संजय कुमार, पवन मालाकार, धर्मेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, पुरषोत्तम कुमार, देव शकर सिंह, नगेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें