प्रवासियों के 462 बच्चों का हुआ नामांकन
नामांकन पखवारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मुंगेर के आदेश के आलोक में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब तक 462 बच्चों का नामांकन किया गया है। नामांकित सभी बच्चे प्रवासियों...
नामांकन पखवारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मुंगेर के आदेश के आलोक में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब तक 462 बच्चों का नामांकन किया गया है। नामांकित सभी बच्चे प्रवासियों के हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीआरपी राजपति सिंह ने बताया कि नामांकन पखवारा में प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज लगे हुए हैं। यह सभी घूम-घूम कर गांव घर आए प्रवासियों के बच्चों का स्कूल में नामांकन कर रहें हैं। बीआरपी श्री सिंह ने बताया कि डीडी बिहार चैनल पर सुबह 9 से संध्या के 4:05 तक बच्चों को पढ़ाया जाता है। प्रखंड स्तर पर गठित अनुश्रवण टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरसीसी साक्षरता के केआरपी को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।