Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEnrollment Drive for Class 1 in Munger Schools from April 1 to 15

जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन को लेकर चल रहा अभियान

नामांकन अभियान नामांकन को लेकर प्रभात फेरी के साथ ही अभिभावकों को किया जा रहा प्रेरित नामांकन तिथि को विद्यालय में किया जायेगा विशेष प्रवेशोत्सव आयोज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन को लेकर चल रहा अभियान

मुंगेर , निज प्रतिनिधि। जिला के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए एक अप्रैल से शुरू हो गया है। यह विशेष अभियान आगामी 15 अप्रैल तक चलेगा। शिक्षा विभाग के एसीएस के निर्देश पर छह वर्ष पूरा करने वाले बच्चों को इस अभियान के तहत प्राथमिक स्कूल से जोड़ा जा रहा है। नामांकन के लिए प्रभातफेरी व साइकिल रैली भी निकली जायेगी। साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार से विद्यालय में नामांकन अभियान चलाने के लिए डीइओ मो. असगर अली ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है । जारी निर्देश में कहा गया है कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन अभियान चलाया जायेगा ।

नामांकन तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा । साथ ही जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन की समीक्षा की जा रही है। नामांकन अभियान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मदद ली जा रही है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ऐसे बच्चों की सूची विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायेंगी, जिन बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड नहीं है। वहीं ऐसे छात्र जिनका आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र नहीं है,उनका भी नामांकन विद्यालय में लिया जायेगा। नामांकन अभियान के समापन के बाद सभी प्रधानाध्यापक बीइओ को प्रमाणपत्र देंगे कि मेरे पोषक क्षेत्र में कोई भी छह वर्ष का ऐसा काई बच्चा नहीं है, जिसने विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है । साथ ही नामांकन अभियान समाप्त होने के बाद बीईओ सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छह वर्ष का बच्चा अनामांकित व विद्यालय से बाहर नहीं हैं नामांकित बच्चों का डाटा इ- शिक्षा कोष पर इंट्री की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें