सात को अभियंता की टीम पहुंचेगी
सदर अस्पताल मुंगेर को 300 बेडों का मॉडल हॉस्पील बनाये जाने के सिलसिले में आगामी 7 मार्च को वास्तुविद तथा अभियंताओं की टीम मुंगेर पहुंचेगी, जो सदर अस्पताल का स्थलीय जांच करके डीपीआर बनाये जाने के लिए...
सदर अस्पताल मुंगेर को 300 बेडों का मॉडल हॉस्पील बनाये जाने के सिलसिले में आगामी 7 मार्च को वास्तुविद तथा अभियंताओं की टीम मुंगेर पहुंचेगी, जो सदर अस्पताल का स्थलीय जांच करके डीपीआर बनाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अंतरमि रिपोर्ट सौंपेंगे।
एक ही भवन में सारी सुविधा : वैसे तो अब तक 300 बेड वाले मॉडल अस्पताल के लिए सिविल सर्जन कार्यालय भवन के ठीक बगल से कैदी वार्ड तक की भूमि प्रस्तावित है। किंतु आगामी 7 मार्च को पटना से आने वाले वास्तुविद और अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण के बाद 300 बेड के मॉडल अस्पताल का डीपीआर तैयार कर दिया जायेगा। मालूम हो कि 300 बेड वाला यह अस्पताल तीन मंजिल का होगा, जहां एक ही भवन में अलग-अलग प्रकार के मरीजों के लिए आउटडोर तथा इनडोर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावे ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी, ड्रेसिंग रूम सहित अन्य विभाग की भी व्यवस्था रहेगी।
भवन की बनावट इस प्रकार रहेगी कि भविष्य में इसके मंजिल को और उपर बढ़ाया जा सकेगा तथा इस भवन को लिफ्ट की सुविधा से भी लैश किया जा सकेगा। वहीं 300 बेड का मॉडल अस्पताल बनते ही यहां मेडिकल कॉलेज का बनना भी तय हो जायेगा। टीम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
बीएमएसआईसीएल की टीम पूर्व में कर चुकी है निरीक्षण : बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्टक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के अभियंता रवि रंजन कुमार, राघवेंद्र कुमार ओझा, विश्वनाथ कुमार तथा जिला परियोजना प्रबंधक मार्कंडे शाही ने डीपीएम मो. नसीम के साथ वर्ष 2018 में 1 जुलाई को सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया था।
जिसके दौरान टीम ने अस्पताल के पुरुष विभाग, महिला विभाग, पेईंग वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव केंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय, डॉक्टर्स क्वार्टर तथा एसएनसीयू पास बने पुराने भवनों तथा स्थल का अवलोकन किया था। टीम ने बताया था कि सदर अस्पताल मुंगेर के पास जितनी भूमि है, इतने में तो एक बेहतर मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार हो सकता है। टीम आने के बाद डीपीआर को राज्य स्वास्थ्य समिति के पास भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।