Employees Protest Against New Pension Schemes on Black Day ब्लैक डे मना कर्मियों ने न्यू और यूनिफाइड पेंशन स्कीम का जताया विरोध, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEmployees Protest Against New Pension Schemes on Black Day

ब्लैक डे मना कर्मियों ने न्यू और यूनिफाइड पेंशन स्कीम का जताया विरोध

प्रदर्शन करने का आयोजन किया जायेगा मुंगेर, निज संवाददाता। वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैक डे मना कर्मियों ने न्यू और यूनिफाइड पेंशन स्कीम का जताया विरोध

मुंगेर, निज संवाददाता। वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध जताते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एवं महासंघ गोपगुट के आह्वान पर मंगलवार को ब्लैक डे मनाते हुए विरोध जताया। सदर अस्पताल के अलावा जिला के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने ब्लैक डे लिखी पट्टी बांध कर सरकारी कार्यों का निबटारा करते हुए विरोध जताया। सदर प्रखंड के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को वापस लो, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करो की नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए। जिसकी अध्यक्षता महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष हेमंत सिंह, जिला सचिव रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन में सतीश कुमार सतीश, गीता देवी, संचिता कुमारी, रश्मिी कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, जितेन्द्र सिंह, विनय कुमार सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

इधर, मुंगेर निज प्रतिनिध के अनुसार देश भर के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों का सबसे ज्वलंत समस्या पुरानी पेंशन की बहाली लेकर मंगलवार को एनएमओपीएस के बैनर तले कमियों ने ब्लैक डे मनाया। पुरानी पेंशन को लेकर लगातार पूरे देश में आंदोलन विगत कई वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गयी है। जिसमें एनएमओपीएस एवं आप जैसे सहयोगी संगठनों की वजह से बड़ी उपलब्धि शिक्षकों, कर्मचारियों को मिली है। जिससे शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों में भारी उत्साह है। यही उपलब्धि पूरे देश के शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन की सौगात मिले, इसीलिए एनएमओपीएस के बैनर तले मंगलवार 01 अप्रैल 2025 को काला दिवस मनाने एवं 01 मई 2025 को दिल्ली जंतर-मंतर में विशाल प्रदर्शन करने का आयोजन किया गया है। उक्त दोनों कार्यक्रमों की सफलता को लेकर पूर्व की भांति समर्थन किये जाने का अनुरोध किया है।

संगठन की ओर से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियो की सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन बहाली के लिये संगठन का समर्थन-पत्र जारी करते हुए उक्त दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान किया गया । साथ ही अपने पदाधिकारियों व सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए अनुरोध किया गया। इसकी जानकारी एनएमओपीएस अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।