एसीएमओ कार्यालय के सेवानिवृत्त एएनएम को दी गई विदाई
मुंगेर में एसीएमओ कार्यालय में एएनएम हिमांद्री चन्द्रा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने उनके सफल गृहस्थ जीवन की कामना की। समारोह में कई सहकर्मियों...
मुंगेर, निज संवाददाता : एसीएमओ कार्यालय में एएनएम के सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में पदस्थापित एएनएम हिमांद्री चन्द्रा को सेवानिवृति पर सहकर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई देते हुए उपहार भेंट किया गया। मौके पर सिविल सर्जन सहित अन्य वक्ताओं ने सेवानिवृति के पश्चात एएनएम हिमांद्री चन्द्रा के सफल गृहस्थ जीवन की कामना की। सिविल सर्जन ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा काल में घर परिवार में समय देने का मौका नहीं मिल पाता है। अब सेवानिवृत्ति के पश्चात घर परिवार के सभी सदस्यों को पर्याप्त समय देकर परिवार के सभी सदस्यों का स्नेह प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. ध्रुव गुप्ता, डा.रईस, सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक रतन सिन्हा, अनमोल कुमार, राजीव कुमार सहित कई एएनएम व एसीएमओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।