सौ की स्पीड में इलेक्ट्रिक विक्रमशिला ट्रेन दौड़ी
सोमवार की दोपहर करीब 12.25 बजे ज्योंहि ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रवेश की, यात्रियों के चेहरे खुशी के मारे खिल...
सोमवार की दोपहर करीब 12.25 बजे ज्योंहि ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर प्रवेश की, यात्रियों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे।
भागलपुर- जमालपुर किऊल रेलखंड पर पहली बार भागलपुर की विक्रमशिला अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई है। इस बावत ट्रेन चालक उमेश, सहायक चालक डी मेहता, गार्ड डीके निर्मल तथा दानापुर मंडल के लोको प्रभारी एसएन गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30143 लेकर आए थे, तथा अब इसी इंजन को लेकर भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। भागलपुर से जमालपुर के बीच तीन कॉशन पर गाड़ी की स्पीड कम की गयी थी। अन्य जगहों पर 100 की स्पीड पर परिचालन किया गया है।
ये ट्रेनें चलीं घंटों लेट : किऊल जमालपुर दो घंटे, फरक्का आठ घंटे, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस दो घंटे, आनंदविहार मालदा दस घंटे, हैदराबाद रक्सौल पांच घंटे, हावड़ा राजगीर तीन घंटे, आनंदविहार सियालदा पांच घंटे, सूरत भागलपुर पांच घंटे, राजगीर हावड़ा तीन घंटे, ब्रह्मपुत्र दो घंटे विलंब से आयी है।
भागलपुर सूरत री-शिड्यूल हुई, एक घंटा लेट खुली : दानापुर मंडल में चल रहे एनआई वर्क को लेकर दिल्ली रुट से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। वहीं सोमवार को सूरत भागलपुर के घंटों विलंब के कारण भागलपुर से री-शिड्यूल की गयी है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से सुबह 9.15 की जगह 10.15 बजे रवाना की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।