Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEastern Railway to Operate 7 Holi Special Trains to Manage Passenger Rush

ईस्टर्न रेलवे में 7 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेगी, 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें जमालपुर-किऊल होकर चलेगी

पूर्व रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें मालदा, भागलपुर, जमालपुर और किऊल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 March 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
ईस्टर्न रेलवे में 7 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेगी, 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें जमालपुर-किऊल होकर चलेगी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने होली में यात्रियों की संभावित भीड़ नियंत्रित को लेकर कुल सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चार जोड़ी स्पेशल होली ट्रेनें मालदा, भागलपुर, जमालपुर और किऊल होकर चलायी जाएगी। जबकि अन्य तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें हावड़ा, आसनसोल मंडलों से गुजरेंगी। यह जानकारी प्रभारी सीपीआरओ डिप्ती मॉय ने दी है। उन्होंने बताया कि होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए, पूर्वी रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में सात (07) और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की परेशानी को कम करने और उन्हें परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, ये स्पेशल ट्रेनें हावड़ा और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और उधना, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और पुणे तथा मालदा टाउन और दिल्ली के बीच चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगी। इन होली त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को चलाने से अतिरिक्त 36,500 बर्थ और 800 सीटें उपलब्ध होंगी। तथा टिकट की बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

ये 4 जोड़ी ट्रेनें जमालपुर, भागलपुर और किऊल होकर चलेंगी

03417 मालदा टाउन- उधना होली स्पेशल 16.03.2025 और 22.03.2025 (02 ट्रिप) को मालदा टाउन से 12:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00:45 बजे उधना पहुंचेगी और ट्रेन नंबर 03418 उधना- मालदा टाउन होली स्पेशल 18.03.2025 और 24.03.2025 को उधना से 12:30 बजे रवाना होगी। जबकि तीसरे दिन 02:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। इसी तरह ट्रेन 03425 मालदा टाउन- पुणे होली स्पेशल 21.03.2025 को 17:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी। तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। और ट्रेन नंबर 03426 पुणे - मालदा टाउन होली स्पेशल 23.03.2025 को 22:00 बजे पुणे से रवाना होगी। तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन- आनंद विहार (टी) होली स्पेशल मालदा टाउन से 09:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल 18.03.2025 को आनंद विहार से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 19 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी सीटिंग, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे। ट्रेन नंबर 03413 मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल 15.03.2025 और 18.03.2025 (02 ट्रिप) को मालदा टाउन से 07:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03414 दिल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल 16.03.2025 और 19.03.2025 को दिल्ली से 13:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों सहित 27 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। उपरोक्त विशेष रेलगाड़ियों के लिए टिकटों की बुकिंग की तिथि शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें