East Railway Takes Proactive Measures for Monsoon Preparedness in Malda Division मालदा प्रशासन ने जलजमाव से निपटने के लिए की तैयारी,, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEast Railway Takes Proactive Measures for Monsoon Preparedness in Malda Division

मालदा प्रशासन ने जलजमाव से निपटने के लिए की तैयारी,

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने मानसून से पहले रेल संचालन के लिए सुरक्षा उपाय किए हैं। जलजमाव से निपटने के लिए अंडरपास और पंपिंग यंत्रों की व्यवस्था की गई है। रेलवे कर्मचारी 24 घंटे निगरानी रखेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 25 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
मालदा प्रशासन ने जलजमाव से निपटने के लिए की तैयारी,

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने मानसून के पूर्व रेल संचालन को निर्बाध बनाए रखने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं। विशेषकर जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए रेलवे अंडरपास और सीमित ऊंचाई वाले सबवे एवं पंपिंग यंत्रों की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि मालदा से जमालपुर और किऊल में निगरानी के लिए रेलवे कर्मचारी की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले जमालपुर किऊल खंड में रेलगेट सं. 24 अ/ए, मसुदन अभयपुर स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 24 उ/ए के निकट स्थित सीमित ऊंचाई वाले सब-वे, तथा बरहरवा और बोनिडंगा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक सं. 19 जैसे कुछ प्रमुख स्थान पर भारी वर्षा के दौरान अचानक जलजमाव की दृष्टि से संवेदनशील हैं।

मालदा मंडल द्वारा ऐसे सभी स्थलों पर तत्परता से कार्रवाई की गई। पंपिंग यंत्रों के माध्यम से जल को प्रभावी रूप से निकाला गया और वर्तमान में इन स्थलों पर जलजमाव की कोई स्थिति नहीं है। त्वरित और कुशल कार्रवाई द्वारा सामान्य स्थिति बहाल की गई है। वहीं संभावित जलजमाव वाले चिन्हित एलएचएस स्थलों पर स्थायी चौकीदारों को तैनात किया गया है। इन चौकीदारों को आवश्यक उपकरणों जैसे स्टॉप बोर्ड, चेन आदि के साथ तैनात किया गया है, ताकि जलस्तर पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक होने पर यातायात को रोका जा सके। इसी तरह तीनपहाड़ स्टेशन के प्रवेश द्वार क्षेत्र में हाल ही में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसका कारण यात्रियों द्वारा फेंके गए कचरे के कारण नालियों का अवरुद्ध होना था। मालदा मंडल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जल निकासी सुनिश्चित कर परिसर की पहुँच को सामान्य किया गया। उन्होंने मालदा मंडल सभी यात्रियों से अपील की कि वे रेलवे परिसरों में या उनके आसपास कूड़ा-कचरा न फेंकें। अव्यवस्थित रूप से कचरा फेंकना जल निकासी व्यवस्था को बाधित करता है, जिससे मानसून के समय अवांछित समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।