भूकंप और अन्य आपदा से बचाव को लेकर मॉकड्रिल
मुंगेर में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ। डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अग्निशामक और एनडीआरएफ की 9 बटालियन द्वारा भूकंप और अगलगी से सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल...
मुंगेर , निज प्रतिनिधि। जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मुंगेर की ओर से शनिवान को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत भूकंप तथा अगलगी से सुरक्षा एवं बचाव विषय पर अग्निशमन तथा एनडीआरएफ की 9 बटालियन टीम द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर भूकंप तथा अगलगी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के लिये मॉकड्रिल के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। संचालन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार कर रहे थे। मॉकड्रिल में सर्वप्रथम अग्निशमन विभाग द्वारा गैस सिलिंडर में आग लग जाने से होने वाली आपदा के रोकथाम की जानकारी दी गयी। एनडीआरएफ की 9 बटालियन टीम द्वारा भूकंप के दौरान होने वाले हादसे में राहत एवं बचाव का मॉकड्रिल पेश किया गया।अग्निशमन एवं एनडीआरएफ की 9 बटालियन की टीम द्वारा अग्निकांड अथवा अगलगी तथा भूकंप से सुरक्षा संबंधी मॉकड्रिल के माध्यम से जो जानकारी दी गयी है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप से पूर्व, भूकंप के दौरान एवं भूकंप के बाद की जाने वाली तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।