Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEarthquake Safety Week Mock Drill and Awareness Program Conducted in Munger

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा, जानकारी के भाव में होता है अधिक नुकसान

मुंगेर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देशन में मॉकड्रिल एवं टेबल टॉक का आयोजन किया गया। एडीएम मनोज कुमार ने भूकंप के दौरान सुरक्षा का महत्व बताया। एनडीआरएफ की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 18 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मुंगेर के तत्वावधान में डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में भूकंप से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल एवं टेबल टॉक का आयोजन एडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर भूकंप के दौरान सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल के माध्यम से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी। संचालन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा कुमार अभिषेक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने पर कई लोग सुरक्षा एवं जानकारी के अभाव में अकारण काल के गाल में समा जाते हैं। एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप से सुरक्षा संबंधी जो जानकारी दी जा रही है, यदि उसका सही रूप में पालन किया जाए तो इस प्राकृतिक आपदा के घड़ी में लोग स्वयं से अपने जानमाल की हिफाजत करने में सफल हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि इनके द्वारा जो भी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है, उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आम जन को भी इससे अवगत कराया जाए, ताकि वो स्वयं की थोड़ी भी हिफाजत कर सके। एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप से पूर्व, व भूकंप के दौरान एवं भूकंप के बाद की जाने वाली तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एनडीआरएफ एवं अग्निशमन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से भी लोगों को इस प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें